होशंगाबाद। जिला मुख्यालय में पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के विधि एवं विधायी, जनसंपर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री एवं होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के पश्चात गुब्बारे छोड़े। परेड दलों विशेष सशस्त्र बल 17 वीं वाहनी, जिला पुलिस बल, जिला नगर सेना होमगार्ड, विभिन्न स्कूलों के सीनियर डिवीजन एनसीसी बॉयज एवं सीनियर डिवीजन एनसीसी गल्र्स, शासकीय हायर सैकंड्री गल्र्स स्कूल, सेमेरिटन्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल, शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल जुमेराती, शांति निकेतन हायर सेकेण्ड्री स्कूल, प्रेरणा हायर सेकेण्ड्री स्कूल, एक्सलेंट हायर सेंकेण्ड्री स्कूल नेवल एवं आर्मी, शासकीय एसएनजी हायर सकेण्ड्री स्कूल आर्मी, प्रेरणा हायर सेकेण्ड्री स्कूल रेडक्रास, शौर्य दल के प्लाटूनों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सेमेरिटन्स सीनियर सैकंड्री स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, संकल्प विशेष विद्यालय, शासकीय कन्या परिसर विद्यालय, सर्वाइट सीनियर सैकंड्री स्कूल, सेंट पाल सीनियर सैकंड्री स्कूल ने देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी। प्रथम स्थान सर्वाइट सीनियर सैकंड्री स्कूल, सेंट पाल सीनियर सैकंड्री स्कूल एवं संकल्प विशेष विद्यालय होशंगाबाद क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
झांकियों का प्रदर्शन
परेड ग्राउंड में नगर पालिका परिषद होशंगाबाद, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिवासी विभाग, जिला पंचायत, कृषि विभाग, लोक सेवा केन्द्र एवं ई गर्वनेंस, रेशम कार्यालय, उद्यानिकी विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, पीएचई विभाग ने झांकियों का प्रदर्शन किया। कृषि विभाग की झांकी को प्रथम, लोक सेवा केन्द्र एवं ई गर्वनंस को द्वितीय एवं पीएचई विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
मुख्य समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरण शर्मा, कपिल फौजदार, कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव, आईजी आशुतोष राय, डीआईजी रामाश्रय चौबे, कलेक्टर धनंजय सिंह, एसपी एम एल छारी सहित गणमान्य नागरिक अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। संचालन राजेश जैसवाल व श्रीमती छाया रबूदा ने किया।