इटारसी। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की संभाग की बैठक जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक को प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी रामनिवास गुर्जर एवं प्रदेश के मीडिया प्रभारी पूनमचंद पटवारे ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा होशंगाबाद एवं बैतूल-हरदा में काफी सक्रियता से काम कर रहा है।
उन्होंने बूथ स्तर पर 5 सदस्य समिति बनाने पर जोर दिया। पूरे मंडलों की समीक्षात्मक बैठक और मंडल ने जो भी कार्य पार्टी संबंधित पिछले 2 महीने में किए हैं, उनका पूरा वृत्त सभी जिलाध्यक्षों से लिया, आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। 27 एवं 28 दिसंबर को सोहागपुर में होने जा रहे प्रशिक्षण वर्ग पर भी चर्चा की। बैठक में होशंगाबाद जिलाध्यक्ष जय किशोर चौधरी, हरदा जिलाध्यक्ष राजकुमार सांखला, बैतूल जिलाध्यक्ष राजेंद्र मालवीय, होशंगाबाद जिला महामंत्री कुंअर यादव, रामजीवन साध, जिला सोशल मीडिया प्रभारी नीलेश चौधरी, कार्यालय मंत्री संजय रायकवार, जिला उपाध्यक्ष अमित महालहा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित चौधरी, हंसराय भी उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

पांच सदस्यीय बूथ स्तरीय समिति बनाने पर जोर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com