इटारसी। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से अवैध शराब के कारोबारियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार आजाद पंजा चौराह से स्टीफन पिता लारेंस 53 वर्ष, निवासी आसफाबाद से 50 पाव देसी मदिरा जब्त की है। जब्त शराब की कीमत ढाई हजार रुपए बतायी जा रही है। कोतवाली पुलिस ने रेलवे पटरी के पास बंगाली कालोनी से गुलशन जनोरिया पिता तुलसीराम 22 वर्ष, निवासी नर्मदा किराना के पास से 50 पाव देसी शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत ढाई हजार रुपए बतायी जा रही है।
इसी तरह से रेलवे पुलिस वेयर हाउस के पास से बसंत लाल धुर्वे पिता खुशीलाल 45 वर्ष से 30 पाव देसी मदिरा जब्त की जिसकी कीमत 1500 रुपए बतायी जा रही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पुलिस ने अवैध शराब जब्त की
For Feedback - info[@]narmadanchal.com