नपा के अमले ने 30 पर किया जुर्माना, पॉलिथिन भी जब्त
इटारसी। नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी अमले को बाजार में अतिक्रमण हटाने काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। अतिक्रमण करने वाले अब नगर पालिका के अमले पर हावी होने का प्रयास कर रहे हैं। आज करीब आधा दर्जन स्थानों पर व्यापारियों ने नपा के अमले से न सिर्फ बहस की बल्कि जुर्माना देने से इनकार कर दिया। जब राजस्व विभाग के अधिकारी थोड़ा सख्त हुए तो बात बनी। अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस का साथ नहीं होना, अमले को अखर रहा है।
प्रशासन आचार संहिता के पालन और निर्वाचन की तैयारियों में क्या लगा, अतिक्रमण करने वाले मनमानी पर उतारू हो गए। दुकान की हद से बाहर आकर सामान रखा जाने लगा और ऐसा लगने लगा माने सड़क पर आने की होड़ लगी हो। नाली से भी बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों की मनमानी से बाजार का आवागमन प्रभावित हो रहा था। इसे देखते हुए नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी अमले ने आज फिर बाजार का एक फेरा लगाकर अतिक्रमणकारियों को सीमा के भीतर भेजा। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने दुकान के भीतर नहीं जाने की जिद करके काफी बहस भी की। कुछ फल वाले तो जुर्माना नहीं देने की जिद करने लगे और सामान जब्ती पर भी बहस की।
ऐसे चली अतिक्रमण मुहिम
नगर पालिका के राजस्व अमले और अतिक्रमण विरोधी अमले ने भारत टाकीज के सामने, अग्रवाल भवन के सामने और सब्जी मंडी में रोड किनारे बैठे दुकानदारों से जुर्माना वसूला। इसके साथ ही जिनके पास पॉलिथिन मिली उन पर कार्रवाई की और जुर्माना भी किया। इस दौरान कुछ लोगों ने नगर पालिका के अधिकारियों से बहस भी की। अंतत: आंशिक जुर्माना करके नपा का अमला आगे बढ़ता रहा। यहां से पुराने फल बाजार की ओर कमला नेहरु पार्क से सटी गुमटियों के दुकानदारों ने बांस के जाल बांधकर काफी आगे तक निकाल रखे थे। छांव करने की आड़ लेकर बांस लगाए और उन पर काफी सामान भी लटका रखा था।
दस हजार की काट दो साहब
जितना दुकान का साइज उससे दो गुना बाहर सामान रखकर बेचने के लिए ख्यात जैन जनरल स्टोर के संचालक ने नपा अमले से काफी बहस की। कहा, अभी दिमाग गरम है, गोदाम से आ रहा हूं, परेशान मत करो। जब अमले ने बांस हटाने को कहा तो बोला कि मैं हटा लूंगा आप जाईऐ यहां से। जब वह बहस करने लगा तो नपा के अमले ने बांस खींचकर निकालना प्रारंभ कर दिया। जब आरआई भरतलाल सिंघावने ने जुर्माना जमा करने को कहा तो बोला, दस हजार की काट दो, आप तो साहब। केवल हमारी ही दुकान दिखती है, सारे दुकानदार बांस बांधे हैं, सहायक राजस्व निरीक्षक संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सब निकाल रहे हैं।
मैं जुर्माना नहीं दूंगा
राजाधिराज काम्पलेक्स में एक फल विक्रेता आनंद स्टोर के साइड से नाली से बाहर तक फल जमाकर बैठा था, सामान अंदर करने को कहा तो बहस पर उतारू हो गया। नपा के अमले ने कहा कि सामान जब्त कर लेंगे तो बहस करने लगा और बोला कि क्यों कर लोगे, मैं सबको देख लूंगा। आरआई श्री सिंघावने ने तत्काल कहा कि बहस करने वाले पर तो कार्रवाई होना जरूरी है, उसकी जुर्माने की रसीद काटने लगा तो कहा कि वह जुर्माना नहीं देगा, चाहे जो कर लो। नपा का अमला जब सामान जब्त करके गाड़ी में डालने को तैयार हुआ तो उसके तेवर नर्म हुए और फिर उसने दो सौ रुपए का जुर्माना भी दिया और सामान भी भीतर किया।