इटारसी। पूर्व एसडीओपी शाहिजाद सिंह आज कोर्ट से दोषमुक्त हो गए। न्यायाधीश श्रीमती सपना पोर्ते की अदालत ने आज निर्णय पारित करते हुए मामले के सभी आरोपियों को दोषमुक्त किया है। आरोपियों की ओर से पैरवी अशोक शर्मा, रघुवंश पांडे, संजय शर्मा, संजय गुप्ता, अश्वनी चौरे ने की है।
गौरतलब है कि परिवादी रविशंकर मालवीय निवासी ग्राम भट्टी ने तत्कालीन एसडीओपी शाहिजाद सिंह तथा पुलिस विभाग के विजय शंकर, मुकेश तिवारी, श्रवण कुमार के विरुद्ध परिवाद पेश किया था कि वह अपने पुत्र मनोज के साथ कारपेंटरी करता है। पूर्व एसडीओपी शाहिजाद सिंह ने उसके पुत्र मनोज को फर्नीचर बनाने का आदेश दिया। पैसे मांगने पर वे धमकी देकर चले गए और 31 अक्टूबर 01 को बिना किसी सर्च वारंट के ग्राम भट्टी में उसके घर में घुसकर गाड़ी से सागौन की लकड़ी भरकर ले जाए तथा गाली गलौच करते हुए धमकी दी तथा थाने बुलाकर 15 हजार रुपए जबरदस्ती लेकर थाने से छोड़ा। कोर्ट ने आरोपीगणों के वकीलों के तर्कों से सहमत होकर सभी आरोपियों को आरोप से रिहा करने का फैसला दिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पूर्व डीएसपी सहित पुलिस कर्मी दोषमुक्त
For Feedback - info[@]narmadanchal.com