पेट्रोल देने से मना किया तो युवकों ने मिलकर मारा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नयायार्ड निवासी युवक दीपक बिल्लोर के साथ ग्राम ब्यावरा में बीती रात चार-पांच अज्ञात लोगों ने मारपीट की है। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल होशंगाबाद में चल रहा है। पुलिस ने दीपक पिता नंदकिशोर बिल्लोर से मारपीट करने वाले आरोपियों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
दीपक के अनुसार वह शादी समारोह में शामिल होने होशंगाबाद जा रहा था कि ग्राम ब्यावरा के पास उसे रेलवे में टीसी स्वदीप सिंह और पांच अन्य ने रोका तथा पेट्रोल मांगा। उसने पेट्रोल देने से मना किया तो उन्होंने उसे मारना शुरु कर दिया। किसी तरह से उसने अपने को छुड़ाकर लिफ्ट लेकर भागा और देहात थाना होशंगाबाद में घटना की शिकायत दर्ज करायी। दीपक का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी स्वदीप सिंह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। दीपक ने एसपी को एक ज्ञापन देकर कहा है कि आरोपी काफी प्रभावशाली लोग हैं जो ब्याज पर पैसा चलाते हैं। उसके पिता रेलवे स्कूल में चपरासी हैं और वह घर का इकलौता पुत्र है। स्वदीप और उसके साथियों से धमकी पर उसे काफी डर लग रहा है, वह अस्पताल में भर्ती है, अत: उसे पुलिस की सुरक्षा दी जाए।

error: Content is protected !!