इटारसी। प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय पोषण मिशन सक्षम आंगनवाड़ी 2.0 के तहत नई शिक्षा नीति पर आधारित ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ कार्यक्रम शुरू किया और अब इसके अंतर्गत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के साथ 0 से 3 वर्ष के बच्चों को सम्मिलित कर ‘नव चेतना’ के रूप में किया जा रहा है। कार्यक्रम की 6 दिवसीय ट्रेनिंग दो अलग-अलग बैच में ईश्वर रेस्टोरेंट के सभागृह में आयोजित की जा रही है।
प्रथम बैच का प्रशिक्षण 24 से 26 मार्च 2025 एवं द्वितीय बैच का प्रशिक्षण आज 27 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 141 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण संभागीय संयुक्त संचालक नर्मदा पुरम हरि कृष्ण शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार डेहरिया एवं सहायक संचालक विष्णु प्रसाद गौर के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर श्रीमती पूनम मौर्या, श्रीमती राखी मौर्य, श्रीमती अर्चना बस्तवार, श्रीमती मीना गाढले एनएनएम कोऑर्डिनेटर सुश्री हिना खान, प्रभारी परियोजना अधिकारी (कोर्स डॉयरेक्टर) श्रीमती दीप्ति शुक्ला के नेतृत्व में दिया जा रहा है।

भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा सक्षम आंगनवाड़ी पोषण मिशन 2.0 के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए ECCE हेतु नेशनल करिकुलम 2024 आधारशिला एवं 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए प्रारंभिक बाल्यावस्था उद्दीपन के लिए नेशनल फ्रेमवर्क नव चेतना तैयार किए गए हैं। पोषण भी पढ़ाई भी के अंतर्गत आधारशिला एवं नव चेतना को आंगनबाड़ी केद्रों में क्रियान्वित करने के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसमें 0 से 3 वर्ष के बच्चों में दिव्यंगता का पता सही समय रहते लगाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
यदि उक्त उम्र के किसी बच्चे में मानसिक अथवा शारीरिक विकलांगता का पता शीघ्रता से लगता है तो उसके बचाव संबंधी प्रयास शीघ्रता से किये जा सकते हैं। 3-6 वर्ष तक के बच्चों जब आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचते हैं तो उन्हें अनौपचारिक शिक्षा देने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। गर्भवती माता को गर्भावस्था में सही पोषण शिक्षा और ओर उचित देखभाल मिले तो एक स्वस्थ शिशु जन्म लेता हे और कुपोषण की संभावना भी कम हो जाती हैद्य इस प्रशिक्षण से आंगनवाड़ी को एक नया आयाम मिलेगा कि बह एक स्वस्थ और सुरक्षित शिशु की नींव रखेंगी।
TLM टीचिंग लर्निंग, मटेरियल वेस्ट मटेरियल से आंगनबाड़ी के लिए आकर्षक सामग्रियां जिसमें THR की बोरी से बनी गर्भवती महिला बहुत ही आकर्षक है। साथ ही आंगनवाड़ी में मिट्टी के आकर्षक आकृति वाले खिलौने, फल, वेजिटेबल, गुड्डा गुडिय़ा और पोषण स्तर को दर्शाने वाले अन्य खिलौने बनाए गए।