दस वर्षीय बालिका ने भी दम तोड़ा
होशंगाबाद। सोहागपुर में पिछले दिनों महाशिवरात्रि के दिन भंडारे में साबूदाना खिचड़ी खाने वाली दूसरी बच्ची की यहां के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। इस बच्ची की बहन की पहले ही मौत हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि के दिन सोहागपुर में शिव मंदिर में साबूदाना खिचड़ी खाने के बाद करीब साढ़े चार सौ लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए थे। इनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उपचार के दौरान आज एक दस वर्षीय बालिका शीतल कहार की इलाज के दौरान मौत हो गई। शीतल की छोटी बहन राधिका की पहले हो मौत चुकी है।
ज्ञातव्यी हो कि 15 फरवरी की सोहागपुर में साबूदाने की दूषित खिचड़ी खाने से 425 से अधिक लोग बीमार हुए थे। आज जो बच्ची शीतल की मौत हुई उसका उपचार होशंगाबाद के नर्मदा अस्पताल में 15 फरवरी से चल रहा था। फूड प्वाइजनिंग मामले में यह लगातार दूसरी मौत है। दोनों बच्चियों की मां का उपचार सोहागपुर के अस्पताल में चल रहा है। घटना में सोहागपुर के आसपास के 10 गांव के 450 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए थे।