बचपन में मनाया प्रकृति रक्षा बंधन उत्सव

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज बचपन ए प्ले स्कूल में राखी का त्योहार प्रकृति रक्षा बंधन उत्सव के रूप में अभिषेक गहलोत एसडीएम इटारसी ने बच्चों एवं स्टाफ को पौधों की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए मनाया। इस मौके पर पौधरोपण एवं छोटे छोटे पौधों को रक्षा सूत्र बांध कर उनकी निरंतर देखभाल करने और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने पर जोर दिया।
it5817 3कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रकृति रक्षाबंधन उत्सव में एसडीएम श्री गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर पौधे की अपनी प्रकृति होती है हम इनकी मूल प्रकृति में कभी भी परिवर्तन नहीं कर सकते। सिर्फ हम उनको विकसित करने के लिए माहौल दे सकते है। इसी प्रकार ये नन्हें मुन्ने बच्चे भी समाज को एक बेहतर दिषा, योगदान देने के लिए इस धरती पर आये हैं। उनके गुणधर्मों में कोई परिवर्तन किए बिना उसी योगदान के लिए उन्हें विकसित करें। आज हुए कार्यक्रम से बच्चों के मन में पेड पौधों के प्रति जो भावना विकसित होगी ,उससे भविष्य में एक अच्छा इंसान बनाने में मदद करेगी बल्कि प्रकृति के साथ पूर्ण रूप से जुडे़ हुए रहेंगे। प्रकृति से अलग होकर नहीं बल्कि प्रकृति के साथ ही साथ विकास करने का प्रयास करेंगें।
it5817 2इस उत्सव में आज रंग बिरंगी राखियां, छोटी छोटी बालिकाओं ने बालकों के हाथों पर बांधा. माथे पर तिलक, हाथों में नारियल और मिठाई खिलाकर त्योहार को प्यार से मनाया। कार्यक्रम में भाई बहनों के प्यार से संबंधित पपेट शो और रोल प्ले षिक्षिकाओं द्वारा किया गया। बच्चों को राखी की थाली सजाना,राखी बांधना आदि भी बताया किया। कार्यक्रम में संचालक दीपक दुगाया, श्रीमती गरिमा गेहलोत, स्कूल हेड मंजू ठाकुर, सुषांत शर्मा के साथ ही स्कूल स्टाफ एवं नन्हें मुन्ने बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया गौर ने किया।

error: Content is protected !!