इटारसी। श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर में होने वाले श्री राम जन्म महोत्सव की तैयारी के लिए आयोजन समिति की एक बैठक आज शाम 5 बजे बड़ा मंदिर परिसर में हुई। बैठक में संरक्षक प्रमोद पगारे, अध्यक्ष सतीश सांवरिया, सचिव अशोक शर्मा, जसवीर छाबड़ा, दीपक अग्रवाल, संदेश पुरोहित, जयकिशोर चौधरी, पाली बतरा, मंटू जैन सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे। बैठक में आयोजन की रूपरेखा तय की गई। इसके अंतर्गत 28 मार्च से कार्यक्रम प्रारंभ होकर 5 अप्रैल तक चलेंगे। बैठक में प्रसाद वितरण, समिति सदस्यों द्वारा पूजन और सदस्यता शुल्क व अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।