इटारसी। नर्मदापुरम जिले के थाना पिपरिया क्षेत्र के सांडिया गांव में दो मोटर साइकिल आपस में टकरा जाने से घायल हुए दो युवक को डायल-112/100 एफ आर व्ही ने अस्पताल पहुंचाकर उनको त्वरित उपचार दिलाया।
राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम को खबर मिली थी कि नर्मदापुरम के थाना पिपरिया क्षेत्र के सांडिया गांव में दो मोटर साइकिल आपस में टकरा गयी है जिसमें 02 व्यक्ति घायल हो गये हैं। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पिपरिया थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक दिनेश परते पायलेट नर्मदा पटेल ने घटना स्थल पर पहुंचकर बताया कि दो मोटर साइकिल की आपसी टक्कर हो जाने से मुरारी पिता गोपाल चंद भाटिया 35 वर्ष, निवासी बनखेड़ी एवं सत्यम पिता सुरेश विश्वकर्मा निवासी बनखेड़ी घायल हो गये थे। डायल-112/100 एफआरव्ही द्वारा घायलों को शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाया गया।