इटारसी। राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमेश बामने के पुत्र मनोज बामने को मिले पट्टे की जांच करने आज राजस्व विभाग का अमला मौके पर सिंधी कालोनी स्थित मालवीगंज रोड पर पहुंचा था।
सिंधी कॉलोनी में मिले पट्टे पर हुए निर्माण का राजस्व निरीक्षक और पटवारियों की टीम ने मनोज बामने की मौजूदगी में नापजोख की गई। एसडीएम आरएस बघेल ने बताया कि कलेक्टर के पास पट्टा संबंधी शिकायत हुई है, उनके आदेश पर जांच प्रारंभ कर दी है। अभी संबंधित से पट्टा संबंधी अभिलेख मांगे जाएंगे, शासकीय अभिलेखों से मिलान होगा शासकीय अभिलेखों में क्या है, यह देखने के बाद कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा जाएगा और जो भी कार्यवाही होना है, कलेक्टर के पास से ही होगी।