इटारसी। पुलिस ने बीच बाजार में सट्टा पकड़ा। इससे यह तो साफ हो गया है कि वर्षों से सट्टे जैसे काम जो छिपे हुए थे, खुलकर होने लगे हैं। लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है और सटोरिये पकड़ में आ रहे हैं। जाहिर है, सट्टा बंद है, जैसी बातों में सच्चाई नहीं है। पुलिस ने मंगलवार की रात नीमवाड़ा जैसे क्षेत्र से एक सट्टा एजेंट को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नीमवाड़ा से गजेन्द्र पिता शंकर राव 54 वर्ष, निवासी पुरानी इटारसी को रुपए और सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया है।