इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के तत्वावधान में भोलेनाथ की आरती के बाद हर रविवार होने वाली साप्ताहिक बैठक में आज आने वाले शिवरात्रि मेले 21 फरवरी 2020 की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में बताया गया है कि मेले में प्रशासन एवं समिति द्वारा उचित व्यवस्था की जाएगी।
समिति सदस्यों ने बताया कि जमानी से तिलक सिंदूर आने का रास्ता रहता है। तिलक सिंदूर से जाते समय खटामा होते हुए तीखड़ निकाला जाता है जिसमें कच्ची रोड है जिसमें सुधार कराया जाता है। खटामा एवं अमाड़ा के बीच 2 किलोमीटर कच्चे मार्ग में पानी भरा हुआ है। पीडब्ल्यूडी द्वारा हर वर्ष इसे ठीक किया जाता है। समिति ने निर्णय लिया है कि सबसे पहले मंदिर की पुताई एवं सफाई की जाएगी। समिति ने आसपास के 210 गांव ग्राम में समिति बनाई है जिसके सभी सदस्य उपस्थिति होकर कार्य करेंगे। आसपास की पंचायत के पानी के टैंकरों से पानी की व्यवस्था की जाएगी। समिति की बैठक में बताया गया है कि इटारसी एसडीएम राजस्व एवं तहसीलदार मेले की व्यवस्था के लिए आगामी समय में सभी विभागों की बैठक लेंगे। बैठक में समिति संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे, अध्यक्ष बलदेव तेकाम, सचिव जीतेंद्र इवने, उपाध्यक्ष मुन्ना दादा, अवधराम कुमरे, जगदीश ककोडिय़ा, गज्जू सरेआम, नरेश गंजाम, रोहित इवने, संतोष सल्लाम, रोहित इवने, राजकुमार उइके, जीतेंद्र भलावी, पवन मर्सकोल, मनोहर धुर्वे एवं मीडिया प्रभारी विनोद वारिबा उपस्थित रहे।