शाहगंज। नगर में नांदिया वाली माता के दरबार में 5 जून को भंडारा और भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री राधे मां के दिव्य दर्शन के साथ ही प्रसिद्ध भजन गायक रामशंकर शर्मा मुंबई और मनीष अग्रवाल भजनों की प्रस्तुति देंगे। रात्रि 11 बजे श्री राधे मां का दिव्य दर्शन होगा। कार्यक्रम के आयोजक महेन्द्र वर्मा ने सभी क्षेत्रवासियों से भंडारा सहित देवी जागरण में अपनी हाजरी लगाने का अनुरोध किया है। श्री वर्मा ने बताया कि नांदियावाली माता के दरबार में आने वाले भक्तों को माता मनोवांछित फल प्रदान करती है। उन्होंने ही खुद के अनुभव के बाद मंदिर में देवी जागरण और भंडारे का आयोजन प्रारंभ कराया है और करीब 16-17 साल से माता ने सभी भक्तों को निहाल किया है। होशंगाबाद निवासी राकेश वर्मा कहते हैं कि उन्होंने माता रानी के दरबार में लंबे समय से सेवा की है और माता रानी ने उन्हें सबकुछ प्रदान किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भंडारा और भजन संध्या 5 को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com