होशंगाबाद/इटारसी। भारतीय जनता पार्टी ने आज होशंगाबाद जिले की चार में से तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। सिवनी मालवा विधानसभा के लिए अभी नाम घोषित नहीं हुआ है। होशंगाबाद से पार्टी ने फिर से वर्तमान विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा पर ही भरोसा जताया है तो सोहागपुर विधानसभा से विजयपाल सिंह और पिपरिया से ठाकुरदास नागवंशी को फिर से उम्मीदवार घोषित किया है। केवल सिवनी मालवा में अभी संशय बरकरार है। यहां से वर्तमान विधायक सरताज सिंह फिर से दावेदारी कर रहे हैं तो उनका विरोध वहीं के भाजपायी कर रहे हैं। सिवनी मालवा के भाजपायी अब स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रहे हैं, हालांकि पार्टी अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
आज दोपहर में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। सूची में होशंगाबाद से डॉक्टर सीतासरण शर्मा को फिर से टिकट मिली है। इस घोषणा के साथ ही डॉ. शर्मा के समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सैंकड़ों समर्थकों ने उनको फूल मालाओं से लाद दिया। भाजपा कार्यालय में डॉ. शर्मा को टिकट मिलने से काफी उत्साह देखा गया है। डॉ शर्मा की टिकट फाइनल होने के बाद यहां इटारसी में भी जयस्तंभ चौक पर भाजपा के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने ढोल-ढमाकों से जश्न मनाया और जमकर डांस किया।
इस स्वागत के बाद मीडिया से चर्चा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इस बार भी भाजपा की जीत पक्की है और पूरे प्रदेश में 200 पार का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। उनके भाई पं.गिरिजाशंकर शर्मा के कांग्रेस से टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लगभग स्पष्ट हो गया है कि वे यहां से नहीं लड़ेंगे। अन्य उम्मीदवार के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो एक युद्ध है, सामने जो भी आएगा उससे पूरी गंभीरता से चुनाव लड़ा जाएगा, हमें उम्मीदवार के साथ कांग्रेस से भी लडऩा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और हम विकास को दोहरी रफ्तार से करेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भाजपा ने जारी किए जिले की तीन विधानसभाओं में प्रत्याशियों के नाम
For Feedback - info[@]narmadanchal.com