इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को समीपस्थ ग्राम साकेत मोथिया में हुई जिसमें इस वर्ष की कार्ययोजना बनायी गई। बैठक में समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन खास चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता गांव के वरिष्ठ कार्यकर्ता मेलाराम मोदी ने की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल व कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष एनपी चिमानिया मुख्य अतिथि थे।
जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में चौरिया कुर्मी समाज द्वारा प्रतिवर्ष अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह सम्मेलन होता है। आयोजन के लिये एक गांव संयोजक बनाया जाता है। इस वर्ष संयोजक ग्राम साकेत होगा।
बैठक में ग्राम पंचायत सरपंच चिमन पटेल ने संगठन का स्वागत किया। कार्यवाहक अध्यक्ष शंभूदयाल पटेल ने पिछले वर्ष की आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि एनपी चिमानिया ने सामूहिक विवाह सम्मेलन को कुर्मी क्षत्रिय समाज के बैनर तले आयोजित करने का प्रस्ताव दिया जिसे चौरिया कुर्मी सूमाज ने अस्वीकार कर दिया। संगठन अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल ने बैठक के अंत में संगठन की ओर से घोषणा करते हुए कहा कि वर्ष 2018 का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 18 अप्रैल 2018 को कृषि उपज मंडी प्रांगण इटारसी में होगा। बैठक में वरिष्ठ नेता राममोहन मलैया, बहादुर चौधरी, रामनारायण पटेल, रामकिशोर चौरे, मोहन झलिया, रामविलास चौरे, डॉ जेपी चौरे, किशनदास चौरे, श्रवण चौधरी, लक्ष्मीनारायण चौधरी, सरदार चौरे, पुरुषोत्तम झलिया एवं प्रवक्ता गिरीश पटेल सहित अन्य लोग शामिल हुए।