इटारसी। नेशनल हाईवे से सटे डायवर्सन चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर के पास बीती रात एक मकान में लगी आग में मकान मालिक को करीब पचास हजार रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। बताया जाता है कि आधी रात को मनीष नेकचंद यादव के घर आग लगी थी। मकान मालिक के छोटे भाई सोनू यादव ने सिटी थाना पहुंचकर सुबह आगजनी की सूचना दी। बताया जाता है कि आगजनी में उनके भाई को करीब पचास हजार रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अज्ञात है। सूचना के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।