इटारसी। म्युजिकल हार्मोनी ग्रुप के बैनर तले, ईश्वर रेस्टॉरेंट में मखमली आवाज के धनी संगीतकार एवं गायक हेमंत कुमार की पुण्यतिथि मनायी गयी। इस दौरान स्थानीय संगीत प्रेमियों ने हेमंत कुमार के गाये और संगीतबद्ध किये गीत प्रस्तुत किये।
पाश्र्व गायक हेमंत कुमार की स्मृति में शाम 7 बजे से ईश्वर रेस्टॉरेंट में कार्यक्रम याद किया दिल ने, कहां हो तुम, का आयोजन किया। इस दौरान संगीत प्रेमियों ने ग्रुप के संचालक अखिल दुबे के संयोजन में हेमंत दा के गीत ‘जरा नज़रों से कह दो जी, निशाना चूक न जाए, याद किया दिल ने कहां हो तुम, चली गोरी पिय के मिलन को चली, हे अपना दिल तो आवारा, ए दिल, अब कहीं न जा, शिव जी ब्याहने चले, तुम्हें याद होगा, कभी मिल मिले थे, इंसाफ की डगर पर, ये नयन डरे-डरे, जाने वो कैसे लोग थे, जिनके प्यार को प्यार मिला, ये रात, ये चांदनी फिर कहां, सुन जा दिल की दास्तां, पुकार लो, तेरी दुनिया में जीने से तो बेहतर है कि मर जाएं, जैसे कई सदाबहार गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की खास बात यह थी कि इसमें प्रोफेशनल सिंगर कम थे बल्कि व्यावसायी, नौकरीपेशा, पत्रकार, शिक्षक और पुलिस विभाग से जुड़े सिंगर थे।