इटारसी। तुलसी चौक पर होली मिलन समारोह का आयोजन असंगठित मजदूरों की प्रतिनिधि संस्था मजदूर संघ समिति ने किया। समारोह में निर्माण कार्यों सहित अन्य कार्यों में लगे मजदूरों ने शामिल होकर पर्व का आनंद उठाया और एकदूसरे का गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।
श्री द्वारिकाधीश मंदिर के पास मजदूर संघ समिति ने शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। शहर व आसपास के गांव के अनेक असंगठित मजदूरों ने शामिल होकर एकदूसरे को रंग और गुलाल लगाकर बधाई दी। इस अवसर पर मजदूरों ने अपनी पीड़ा भी उजागर की। संगठन के अध्यक्ष सुरेन्द्र चौरे ने बताया कि लंबा समय बीत गया है, लेकिन हमें हमारी मूल जगह प्राप्त नहीं हो रही है।
कार्यक्रम के संयोजक एवं समिति के सचिव तुलसीराम कुशवाह ने अपने मजदूर साथियों को बताया कि ऑडिटोरियम के अंदर बना मजदूर कार्यालय हमें शीघ्र ही प्राप्त होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में लीलाधर साजवानी, नंदकिशोर सोनी, अशोक टेलर, नंदू चौरे, किशोर कापसे, रामा मानवतकर, देवी सिंह, शंकर मराठा, सतीष अंजीकर आदि का योगदान रहा।