1 अप्रैल से मध्यप्रदेश का मौसम बदल सकता है। प्रदेश के लगभग हर जिले में बिजली/तेज हवा के साथ गरज के साथ तूफान, हल्की से मध्यम वर्षा, अलग-अलग स्थानों पर संभव है। वर्तमान में मध्यप्रदेश के कई जिले तप रहे हैं, गर्म हवाओं ने मौसम में तीखी गर्मी कर रखी है। ऐसे में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा से तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ विदिशा, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, देवास, शाजापुर में बिजली की चमक, तेज हवा (30-40 किमी) के साथ गरज के साथ तूफान, हल्की से मध्यम वर्षा की अलग-अलग स्थानों पर संभावना है।
मप्र के गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मैहर, सागर और भिंड में 2 अप्रैल को कुछेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। 2 अप्रैल को ही प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर में बिजली की चमक, तेज हवा (30-40 किमी) के साथ गरज के साथ तूफान, हल्की से मध्यम वर्षा की अलग-अलग स्थानों पर संभावना है।
इसी तरह से छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांर्ढुना में भी 1 एवं 2 अप्रैल को बिजली की चमक, तेज हवा (30-40 किमी) के साथ गरज के साथ तूफान, हल्की से मध्यम वर्षा की अलग-अलग स्थानों पर संभावना है।