इटारसी। ग्राम निमसाड़ियां में हो रही भागवत कथा के चतुर्थ दिन की कथा में व्यास श्रद्धय पंडित शैलेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने कहा कि राम जी के जन्मोत्सव एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाएं । कथा में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामजी का राज्य अभिषेक की कथा सुनाई विस्तृत रूप से सुनाई। कल की कथा में ब्रज लीला माखन चोर लीला एवं सुदामा चरित्र की कथा सुनाई जाएगी।