मनाया शहीद दिवस, दी श्रद्धांजलि

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद/इटारसी। आज शहीद दिवस के अवसर पर क्रांतिकारी राजगुरू, भगत सिंह, सुखदेव को सतरस्ते पर कुचबंदिया समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, पूनम मेषकर, राजेंद्र मेषकर, कैलाश सनकत, सुरेंद्र सनकत, धर्मेंद्र सनकत, चंदा पठान ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इटारसी में पतंजलि योग पीठ हरिद्धार के दिशा-निर्देश पर परमपूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के मार्गदर्शन में पतंजलि योग समिति होशंगाबाद के तत्वावधान में शहीद स्मारक जयस्तंभ पर अमर शहीद राजगुरू, भगतसिंह, सुखदेव के बलिदान के शहीदी दिवस के रूप में मनाया गया एवं मोमबत्ती लगाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रदेश जोन प्रभारी कमलेश आर्य, भारत स्वाभिमान न्यास के संयोजक उदयसिंह राजपूत उप संयोजक सन्मुखदास चेलानी, सह प्रभारी राजेश गुप्ता, महमंत्री उत्तम राव आठनेरे एवं अन्य साधकगण जनसमुदाय ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

error: Content is protected !!