इटारसी। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर (Manish Thakur) ने शहर की उन महिलाओं से अनुरोध किया है जो राखी नहीं खरीद सकीं, वे उनके वाट्सअप नंबर पर संपर्क कर लें, वे किसी बहन को बिना राखी के नहीं रहने देंगे। उनका प्रयास है कि हर भाई की कलाई पर बहन राखी बांधे।
मुस्कराईए इंडिया फाउंडेशन (Muskuraiye India Foundation) की ओर से मनीष ठाकुर ने अपना वाट्सअप नंबर 9425372990 जारी करके कहा है कि बहनें, माताएं, भाभी जो राखी नहीं खरीद सकीं, वे इस नंबर पर एक मैसेज कर दें, वे उनके यहां राखी, नारियल, भाई के लिए रूमाल नि:शुल्क पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मनीष ठाकुर उपलब्ध कराएंगे बहनों को राखी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com