इटारसी। न्यूयार्ड प्रेम नगर में विगत कुछ सप्ताह पूर्व रहने वाले महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट एवं गाली-गलौच करने वाले आरोपी शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ सप्ताह पूर्व न्यूयार्ड प्रेम नगर में रहने वाली महिला सुनीता नागराज से उसी इलाके में रहने वाले आदतन अपराधी चिंपाली उर्फ रूपेश मंडलेकर ने घर में घुसकर मारपीट व गाली-गलौच की थी, जिसकी शिकायत महिला ने थाने में पहुंचकर की थी। उक्त घटना के बाद शनिवार को आरोपी चिंपाली को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पत्रकार से अभद्रता से करने वाले को मिली जमानत
दैनिक अखबार के रिपोर्टर से गुरूवार को अभद्रता करने वाले आरोपी नितिन शर्मा को पुलिस ने शुक्रवार को गिरतार किया था। शनिवार को उसे जब कोर्ट में पेश किया तो उसे जमानत दे दी गई।