इटारसी। दीपावली पर्व के अवसर पर मां नर्मदा स्कूल मेहरागांव इटारसी में बच्चों और उनके पालकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया और बच्चों के साथ दीप पर्व पर आतिशबाजी का आनंद लिया।
मां नर्मदा स्कूल मेहरागांव में दीपावली पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों के पालकों के बीच रंगोली प्रतियोगिता हुई जिसमें 40 रंगोली बनाई गई। सभी रंगोली ज्वलंत विषय जैसे वृक्षारोपण, पर्यावरण, बेटी बचाओ, स्वच्छता अभियान सहित अनेक विषय लिये गये। साथ में स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा अनार, फुलझड़ी व पटाखों से इस त्योहार को आनंदपूर्वक मनाया। स्कूल परिवार ने पालकों व बच्चों को मिष्ठान वितरण व गिफ्ट प्रदान किये।