मेरे सपनों का गांव कैसा हो विषय पर कार्यक्रम

होशंगाबाद। ग्राम बुधवाड़ा में नर्मदा अपना अस्पताल द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गयी। जहां लगभग 200 मरीजों की विभिन्न बीमारियों की निशुल्क जांच की एवं चिकित्सकों द्वारा परामर्श भी दिया गया। इस अवसर पर नर्मदा अपना अस्पताल के संचालक और वरिष्ठ समाज सेवी डॉ राजेश शर्मा ने हमारे सपनो गांव कैसा हो विषय पर ग्रामीण जनों से चर्चा की। साथ ही आयुष्मान भारत योजना क्या है और किस प्रकार इस योजना का लाभ सभी को मिले विषय पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर एक गांव विकसित बन सकता है यदि उस गांव के लोग ठान लें कि हमे हमारे गांव को विकसित करना है। यदि गांव का हर आदमी श्रमदान करे, हर एक अपने घर के साथ गांव की सफाई की चिंता करे , जो लोग शासन की योजनाओं का लाभ नही ले पा रहे उन्हें उसका लाभ दिलवाने में मदद मिले, जो लोग साक्षर नहीं हैं, गांव के पढ़े लिखे युवा साक्षर करने का प्रयास करें। बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाने में मदद करें। साथ ही गांव के हर घर के स्वास्थ्य की चिंता भी करें तो उस गांव को विकसित और समृद्ध बंनने से कोई रोक नही सकता। उन्होंने कहा कि नर्मदा जीवनदायिनी के माध्यम से हम गांव और शासन के बीच सेतु का काम करेंगे और गांव को केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने में हर संभव मदद करेंगे और बुधवाड़ा ग्राम को सपनों का बुधवाड़ा बनाएंगे। शिविर में क्षेत्र के गणमान्य लोग
नर्मदा अस्पताल की ओर से डॉ परिहार, डॉ प्रवीण मारू, रुद्र प्रताप, सुमित, कामता प्रसाद सैलवार, बंसीलाल , जोटे जी सहित सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!