इटारसी। गोहाटी एक्सप्रेस में सीट को लेकर हुए विवाद में मुंबई निवासी मेवालाल गुप्ता के साथ दो यात्री भाइयों ने सीट को लेकर बुरी तरह से मारपीट की। घटना इटारसी रेलवे स्टेशन आने के पूर्व की है। यहां आने पर यात्री का रेलवे के डाक्टर ने उपचार किया और फरियादी ने जीआरपी में मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी मेवालाल 15646 गोहाटी एक्सप्रेस के एस 8 में बर्थ नंबर 54 पर पर सफर कर रहा था। इस दौरान बैठने और सामान रखने को लेकर विवाद बना और यात्रियों का आपस में झगड़ा होने लगा। यात्री मेवालाल गुप्ता निवासी वेस्ट मुंबई के साथ मारपीट की गई। यात्री मेवालाल की पत्नी किरण गुप्ता डाक्टर है।
घटना इटारसी और पिपरिया के बीच की बतायी जा रही है। यात्री ने अपने साथ हुई घटना रेल मंत्री को ट्वीट की, इसके बाद इटारसी स्टेशन पर पुलिस पहुंची और दो लोगो को ट्रेन से उतारा गया। जीआरपी ने आरोपी मंगेश कनौजिया और सचिन कनौजिया पर धारा 294,323,506 का प्रकरण दर्ज किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
यात्री से मारपीट, मामला दर्ज
For Feedback - info[@]narmadanchal.com