इटारसी। स्थानीय श्रीयादव भवन सूरजगंज में श्री कृष्ण समाज कल्याण समिति की माह अप्रैल की मासिक बैठक रविवार को शाम 6 बजे से आयोजित की गई।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष आरके यादव ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरूआत की। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री यादव ने समिति के मासिक आय-व्यय की जानकारी बड़ी सं या में उपस्थित समिति के महिला-पुरुषों को दी। वहीं संस्था के त्रिवार्षिक निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी का चयन, निर्वाचन कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान आगामी 21 अप्रैल को संस्था की कार्यकारणी का निर्वाचन किये जाने पर निर्णय हुआ।
बैठक में श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष आरके यादव फूलचंद यादव, वीके सीरिया, किशोर सीरिया, प्रदीप यादव, सर्जन यादव, मनीष यादव सहित महिला मंडल से शोभा यादव यादव, उमा यादव, रश्मि यादव, धर्मिशा यादव, सुलभा यादव सहित अन्य यदुजन मौजूद रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
यादव समाज की बैठक में निर्वाचन पर चर्चा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com