युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को

Post by: Manju Thakur

इटारसी। तरुण अग्रवाल मंडल के तत्वावधान में अग्रवाल समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 17 फरवरी को साईंकृष्णा रिसोर्ट खेड़ा में होगा। समाज के प्रतिनिधियों ने आज यहां अग्रवाल भवन में हुई पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी।
अग्रवाल समाज के वरिष्ठ सदस्य चंद्रकांत अग्रवाल ने बताया कि 17 फरवरी को होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिए अब तक एक हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। सम्मेलन सुबह 10 बजे साईंकृष्णा रिसोर्ट खेड़ा में होगा। एक हजार रजिस्ट्रेशन में 550 युवकों और 450 युवतियों के बायोडाटा सम्मेलन के लिए आये हैं। देशभर से आने वालों को आयोजन स्थल साईंकृष्णा रिसोर्ट तक ले जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर काउंटर बनाया गया है जहां वाहन उपलब्ध रहेंगे जिनसे मेहमानों को आयोजन स्थल तक ले जाया जाएगा। पुलवामा घटना के बाद आयोजन अत्यंत सादगीपूर्ण तरीके से होगा।
अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन का यह दूसरा वर्ष है। आयोजन स्थल पर युवक-युवतियों की कुंडली मिलान के लिए कम्प्यूटर के साथ ही ज्योतिष विद्वान और विद्वान ब्राह्मणों की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा कागजात की कॉपी के लिए फोटोकॉपी मशीन भी उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर तरुण अग्रवाल मंडल के वरिष्ठ सदस्य उमेश अग्रवाल, अध्यक्ष गुलाबचंद्र अग्रवाल, सचिव राजेश अग्रवाल, चंद्रकांत अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, उमेश अग्रवाल और प्रशांत अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, रवि अग्रवाल, प्रियंक गोयल सहित समाज के अनेक सदस्य मौजूद थे। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि रविवार को दोपहर 2 बजे तक रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे और उनको पूरक के तौर पर पत्रिका में शामिल किया जाएगा। परिचय सम्मेलन में नागपुर, जयपुर, दिल्ली, गुजरात, बैंगलोर, जलगांव, भुसावल, वाराणसी सहित मप्र के अनेक शहरों से समाज के युवक-युवती और अग्रवाल समाज लोग शामिल होंगे। मंडल के अध्यक्ष और सचिव ने आयोजन के विषय में जानकारी दी।

इनसे किया है संपर्क
अग्रवाल समाज के सदस्यों ने आयोजन में प्रदेश सरकार के मंत्रियों सहित राजनीतिक दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है। दरअसल, 18 फरवरी से मप्र विधानसभा का सत्र प्रारंभ होगा। ऐसे में 17 को दोनों प्रमुख दलों के विधायक दल की बैठक भी है, ऐसे में नेताओं ने आने की सहमति तो दी है, लेकिन पूरी तरह से आश्वस्त नहीं किया है। समाज ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह, गोविन्द गोयल, माणक अग्रवाल, मंत्री पीसी शर्मा, सुखदेव पांसे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा और ठाकुर विजयपाल सिंह से भी संपर्क किया है। इनमें से विधायक विजयपाल सिंह और सुधा अग्रवाल के आने की उम्मीद की जा रही है। आज पत्रकार वार्ता के बाद समाज ने मीडिया के साथ पुलवामा घटना में शहीद हुए सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी है।

error: Content is protected !!