इटारसी। बुधवार को डीआरएम कार्यालय में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन(डब्ल्यूसीआरईयू) का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान यूनियन के प्रवक्ता व सीनियर टीसी प्रीतम तिवारी को यूनियन में युवा विंग का जोनल सचिव मनोनीत किया गया। घोषणा के बाद बुधवार देर शाम हबीबगंज-अगरतला एक्सप्रेस से इटारसी पहुंचे तिवारी को यूनियन पदाधिकारियों ने सम्मान किया। इस दौरान तिवारी सबसे पहले प्लेटफार्म के बाहर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे इसके बाद जयस्तंभ से होते हुए यूनियन पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे।
मान्यता चुनाव के तहत हुआ मनोनयन
फरवरी में रेलवे कर्मचारी संघों के मान्यता संबंधी चुनाव आयोजित होना है। यही कारण है कि बुधवार को यूनियन पदाधिकारियों के मनोनयन को मान्यता चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। तिवारी को जोनल सचिव बनाए जाने को लेकर यूनियन ने सदस्यों ने मुहिम छेड़ रखी थी। हालांकि युनियन के युवा सदस्य को जोन स्तर का पदाधिकारी बनाए जाने पर युनियन में हर्ष का माहौल है।