इटारसी। रंगोली भी बोलती है! जी हां, आप सुनने की कोशिश तो कीजिए। एमजीएम कालेज में आज सच में रंगोली बोल उठी थी, ‘होशंगाबाद ने भरी हुंकार, शत-प्रतिशत मतदान अबकी बार अवसर था, स्वीप गतिविधि के अंतर्गत कालेज में हुई रंगोली प्रतियोगिता का। प्रतियोगिता में छात्र और छात्राओं ने भागीदारी कर ऐसी आकर्षक रंगोली बनायी मानो सच में बोल रही हो कि मतदान अवश्य करें, यह आपका अधिकार है।
शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज जिला निर्वाचन कार्यालय होशंगाबाद के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदान विषय पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे, स्वीप प्लान प्रभारी, कैम्पस अम्बेसडर जूली कुमारी एवं अंकित गायधने की उपस्थिति में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भारती पटैल, साक्षी मालवीय, अंकिता चौरे, आकाक्षा सोलंकी, रेशम खान, प्रिंयका तोमर, विनी कैथवास, कमल मालवीय, शुभम पटेल ने भाग लेकर प्रतियोगिता को सफल बनाया। प्रतियोगिता में विनी कैथवास प्रथम, भारती पटैल एवं प्रियंका तोमर द्वितीय एवं साक्षी मालवीय तृतीय रहीं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रंगोली बने चित्र बोल उठे, शत-प्रतिशत मतदान करें
For Feedback - info[@]narmadanchal.com