इटारसी। कृषि उपज मंडी समिति की बैठक मंगलवार 27 फरवरी को मंडी सभागृह में दोपहर 12 बजे से होगी। समिति अध्यक्ष विक्रम तोमर की अध्यक्ष में होने वाली इस बैठक में रबी सीजन की फसलों की खरीद पर चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा बजट भी पेश किया जाएगा।
अध्यक्ष प्रवक्ता देवेन्द्र पटेल ने बताया कि रबी फसल गेहूं, चना आदि की खरीद आगामी मार्च माह में की जानी है। इसके लिए मंडी प्रबंधन की तैयारियां अंतिम दौर में है। हालांकि अभी निश्चित तारीख नहीं आयी है। लेकिन मंडी प्रबंधन ने जो तैयारियां की है उसकी समीक्षा इस बैठक में की जाएगी। बैठक में जिला सहकारी बैंक के संचालक पीयूष शर्मा और कृषि विभाग के उप संचालक जितेन्द्र सिंह भी शामिल होंगे।