इटारसी। देश के प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता रमेशभाई ओझा समस्त नर्मदांचलवासियों को आगामी 24 फरवरी से श्रीमद् भागवत का दिव्य ज्ञान प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के लिए सूरजगंज के लाल मैदान की भूमि पर विशाल वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया जा रहा है जिसमें करीब 25 हजार श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था है।
लाल मैदान पर श्रीमद् भागवत कथा 24 फरवरी से प्रारंभ होगी। सोनासांवरी मार्ग पर भरत मंदिर के पास इस धार्मिक अनुष्ठान में रमेशभाई ओझा श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराएंगे। करीब दस एकड़ के भूखंड पर करीब 25 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। कथा सुनने इटारसी और आसपास के ग्रामीण अंचलों के साथ ही मप्र के अनेक शहरों से श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए होटल, लॉज, धर्मशाला में बुकिंग हो चुकी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रमेशभाई ओझा की भागवत कथा की तैयारी जोरों पर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com