राजमाता सिंधिया की पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज भारतीय जनता पार्टी नगर इटारसी द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्थानीय सरदार पटेल सतरस्ते पर किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल ने कहा कि राजमाता सिंधिया जी ने बेहद सक्रिय रहते हुए इस संगठन को मजबूती दी एवं अल्प समय के लिए इटारसी प्रवास पर उनका आना हुआ। राजघराने से होते हुए भी एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई। मंड़ल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने कहा कि जनसंघ से लेकर आज भारतीय जनता पार्टी का जो विशाल रूप दिख रहा है उसमें निश्चित रूप राजमाता का अविस्मरणीय योगदान है। इस मौके पर उपस्थित सभी सभी ने दो मिनट का मौन रखकर राजमाता के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धान्जलि अर्पित की। सभा में दीपक अग्रवाल, दीपक बस्तवार, लीलाधर नामदेव, सन्देश पुरोहित, उमेश पटेल, रणजीत चावला, राकेश जाधव, जसबीर छाबड़ा, शैलेंद्र दीक्षित, शैलेश ओसवाल, गोलू मालवीय, नफ़ीस अहमद सिद्दीकी, प्रदीप रैकवार, धर्मेश सोलंकी, प्रकाश मोटवानी, सुनील गौर, संतोष मालवीय, विजय अग्रवाल, पूरन मेषकर, आशीष मालवीय, बिक्कु ठाकुर, मनोज राजवंशी, नरेंद्र सलूजा, जीतू भदौरिया, आशीष अतुलकर, बिपिन चांडक, पियूष चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!