इटारसी। प्रदेश सरकार द्वारा आमजन को शुद्ध और लाभ दायक दवायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अंतर्गत राजस्व और खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को यहां मुख्य बाजार में स्थित मेडिकल स्टोर्स की जांच की। निरीक्षण में मेडिकल स्टोर्स के दस्तावेजों सहित उनकी वैधता एवं औषधियों की खरीदी, बिक्री, रिकार्ड आदि की जांच की। औषधियों की गुणवक्ता एवं शुद्धता की जांच हेतु 4 औषधियों के नमूने जांच हेतु भोपाल प्रयोगशाला भेजे गए हंै। जांच दल ने जवाहर बाजार में वर्धमान मेडिकल स्टोर्स, बतरा मेडिकल स्टोर्स, बालाजी मेडिकल स्टोर्स और सरदार मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। संयुक्त जांच दल में नायब तहसीलदार इटारसी विनय प्रकाश ठाकुर, औषधि निरीक्षक किरन कुमार एवं राजस्व अमला शामिल था।