इटारसी। ग्राम पंचायत लोहारिया कलॉ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 जनवरी तक गांव के कबड्डी ग्राउंड में होगा। प्रतियोगिता में प्रदेश की कई नामी टीमों को एंट्री दी गई है।
ग्राम पंचायत लोहारियाकलॉ की ओर से दी जानकारी में बताया गया है कि विजेता टीम को 15001 रुपए पुरस्कार दिया जाएगा। उपविजेता को 11001, तीसरे स्थान के लिए 7001, चौथे स्थान के लिए 5001 रुपए पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा विशेष पुरस्कार में वेस्ट रेडर, वेस्ट कैचर एवं वेस्ट आल राउंडर का पुरस्कार भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक विजयपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष विक्रम तोमर मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य रामदयाल, आशुतोषशरण तिवारी, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह सोलंकी और सरपंच यशवंत सिंह चौहान रहेंगे।