इटारसी। राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में जयस्तंभ चौक पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर बाजार क्षेत्र में युवक कांग्रेस ने रैली निकाली। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार ने राफेल विमान खरीदी में घोटाला किया है। यूपीए सरकार के समय राफेल विमान की डील 526 रुपए की थी, वहीं मोदी सरकार ने इसे 1670 करोड़ रुपए प्रति जहाज की है जो यूपीए से करीब तीन गुना अधिक है।
युवक कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मयूर जैसवाल ने कहा कि सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक जो जहाज भारत सरकार को 526 करोड़ में दिला रही थी, वह विमान अनिल अंबानी की अनुभवहीन कंपनी के माध्यम से उसे फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने खरीदने की डील की है। श्री जैसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राफेल विमान डील पर जांच कमेटी गठित की जानी चाहिए, लेकिन वे संसद में विपक्ष के प्रश्न पूछे जाने पर कोई वक्तव्य भी नहीं दे पा रहे हैं, ना ही कोई स्पष्टीकरण दिया जा रहा है। यह देश की रक्षा प्रणाली पर प्रश्न चिह्न है। राफेल विमान खरीदी में कथित घोटाले की जांच की मांग लेकर आज युवक कांग्रेस ने रैली निकाली और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।
रैली युवक कांग्रेस के पहली लाइन स्थित आफिस से प्रारंभ होकर जयस्तंभ चौक, चिकमंगलूर, आरएमएस चौराह होकर वापस जयस्तंभ पर आकर विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गयी। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, मप्र कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट राजकुमार उपाध्याय, संभागीय प्रवक्ता अशोक जैन, किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय चौधरी, प्रवक्ता शैलेन्द्र पाली, युकां के पूर्व नगर अध्यक्ष अर्जुन भोला, पार्षद अरविंद चंद्रवंशी, पूर्व पार्षद नीलेश मालोनिया, मनीष चौधरीख् प्रतीक मालवीय, गोल्डी बैस, गौरव चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांगे्रस कार्यकर्ता उपस्थित थे।