इटारसी। 14 वर्ष की बालिका वर्ग की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र स्थित बालेवाड़ी में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 17 से 22 जनवरी तक चलेगी। इस प्रतियोगिता के लिये कुसुम मालपानी स्कूल व डीम साईं फुटबॉल संस्था की छात्रा कु.पलक दास पिता दिलीप दास का चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ है।
बता दें कि विगत अक्टूबर 2017 में राज्य स्रतरीय प्रतियोगिता में नर्मदापुरम् टीम की तरफ से 9 गोल कर पलक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के कारण ही पलक का चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ। पलक की इस उपलब्धि पर नपाध्यक्ष सुधा अग्रवाल, सभापति भरत वर्मा, राकेश जाधव, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, राजेश बीलिया, अश्वनी मालवीय, अजय चौधरी, प्रदीप यादव, अना भाई, ममता खड़ाईत, प्रदीप कलोसिया, सपन राय, अशीष महाडिक, प्रदीप जाधव, प्रिया बरखने, पूजा प्रजापति आदि ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
राष्ट्रीय फुटबॉल स्पर्धा में पलक का चयन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com