भोपाल। ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल एजुकेशन सोसाइटी, गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल, इंडिया स्टार बुक ऑफ अवार्ड एवं यूथ वर्ल्ड एंड सोशल मंच राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय रत्न अवार्ड समारोह दिनांक 8 फरवरी को इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। भोपाल से सुप्रसिद्ध रंगकर्मी एवं अभिनेता सुनील सोन्हिया, फिल्म एंड टीवी अभिनेत्री मीनू सिंह, थिएटर एंड फ़िल्म अभिनेता अपूर्व शुक्ला एवं युवा एंकर प्रतिभा सोन्हिया को राष्ट्रीय रत्न अवार्ड हेतु चयन किया गया है। कार्यक्रम संयोजिका डॉ श्वेता माहेश्वरी ने बताया कि राष्ट्रीय रत्न अवार्ड के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी। जिनमें भोपाल से सुनील सोन्हिया को थिएटर एवं शार्ट मूवीज में उभरते कलाकारों को अवसर प्रदान करने के लिए तथा मीनू सिंह को एवं अपूर्ण शुक्ला को टीवी एवं फिल्मों में उनके सक्रिय योगदान के लिए, वहीं प्रतिभा सोन्हिया को एंकरिंग के क्षेत्र क्षेत्र में सक्रिय योगदान के लिए राष्ट्रीय रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा सोन्हिया के द्वारा ही किया जा रहा है।