रिटायर्ड डीएसपी ने पकड़ लिया पर्स छीनने वाले मामा-भांजे को

इटारसी। इलाहाबाद बैंक की चौथी लाइन स्थित शाखा के पास आज दोपहर दो युवकों ने एक युवती से पर्स छीनने का प्रयास किया, लेकिन युवती की सतर्कता और उसी दौरान पहुंचे एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की सजगता से दोनों युवक पकड़े गए। सूचना पर पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर दोनों को थाने ले गए। युवती ने अपना पर्स सलामत होने के कारण पुलिस को शिकायत करने से इनकार कर दिया है। फिलहाल नशे में धुत दोनों युवक पुलिस की हिरासत में हैं। दोनों रिश्ते में मामा-भांजे लगते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर इलाहाबाद बैंक शाखा के सामने बाइक सवार दो युवकों ने एक युवती का पर्स छीनने का प्रयास किया। हालांकि युवती सतर्क थी, उसने भी पर्स को जोर से पकड़ रखा था। छीना छपटी के इस प्रयास में बाइक सवार युवक फिसलकर गिर गए और इसी बीच बैंक की शाखा से बाहर निकल रहे रिटायर्ड डीएसपी साइलस हेरल्ड ने दोनों युवकों को दबोच लिया और पुलिस को खबर की। पुलिस कर्मियों ने आकर दोनों युवक नरेश पिता हरप्रसाद साहू, निवासी बालाजी मंदिर के पास तथा बसंत पिता हुकुमचंद साहू, निवासी बांस डिपो के पास को हिरासत में ले लिया है। युवतियों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। रिश्ते में नरेश, बसंत का मामा लगता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!