रेलवे इंस्टीट्यूट कार्यकारिणी से तिवारी का इस्तीफा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेल संस्थान 12 बंगला की कार्यकारिणी सदस्यता से वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने अपना इस्तीफा दे दिया है। वे संस्थान द्वारा कोई भी खेल प्रतियोगिता आयोजित नहीं करने से खफा हैं। उन्होंने संस्थान के अध्यक्ष और सचिव से अपेक्षा जतायी है कि वे यहां अब तक की लोकप्रिय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराएंगे।
सीडीपीओ भोपाल एवं अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों को अपना इस्तीफा सौंपते वक्त श्री तिवारी ने कहा कि 12 बंगला संस्थान जब तक रेल प्रशासन के हाथ में था तो पूरे इटारसी के हर केडर के रेलवे कर्मचारियों को लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का इंतजार रहता था। उन्होंने कहा कि वे खिलाड़ी हैं और स्पोट्र्स कोटे से रेलवे में चयनित हुए हैं। उनको वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन द्वारा वहां पर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में इसलिए मनोनीत किया था कि खेलों की गतिविधि और प्रतियोगिता को कराऊं। लगभग 2 वर्ष हो गए हैं, रेल संस्थान में कोई भी क्रिकेट की खेल गतिविधि नहीं हुई है। चारों तरफ रेलवे कर्मचारियों, खिलाडिय़ों में रोष है। इसलिए खिलाड़ी होने के नाते मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंनेे सचिव और कोषाध्यक्ष से अपेक्षा जतायी है कि जल्द से जल्द क्रिकेट प्रतियोगिता कराएं जिससे सभी खिलाडिय़ों में खुशी व्याप्त हो।

error: Content is protected !!