यात्रियों की जांच के लिये लगाई जायेगी थर्मल स्क्रीनिंग मशीन (thurmal screening machine)
होशंगाबाद। जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर जल्द ही बैग सेनेटाइजिंग मशीन (Bag senitization machine) लगायी जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए थर्मल स्क्रीनिंग मशीन (thurmal screening machine) भी लगायी जाएगी। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल ने कोरोना के चलते बचाव व रोकथाम के लिये मंडल के कुछ स्टेशनों का चयन कर वहां पर बैग सेनेटाइजिंग मशीन (Bag senitization machine) व यात्रियों की स्क्रीनिंग मशीन (screening machine) लगाने का निर्णय लिया है।
सूत्रों की मानें तो भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Raiway Station) पर यह सुविधा शुरु हो गयी है और अब हबीबगंज (Habibganj), इटारसी(Itarsi) , होशंगाबाद (Hoshangabad), बीना (Bina) आदि रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा जल्द ही यात्रियों को मिलेगी। बताया जा रहा है कि आज होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक हरीश कुमार तिवारी (Harish Kumar Tiwari), डीसीआई (DCI) अंक भूषण दुबे (Ankbhushan Dubey) अन्य अधिकारियों ने इसके लिए सर्वे कर प्लेटफार्म नंबर 2 पर मशीन लगाने स्थान का चयन किया। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नबंर पर दो पर प्रवेश द्वार के पास ही यात्रियों के लगेज (luggage) के शुद्धिकरण के लिये बैग सेनेटाइजरिंग मशीन (Bag senitization machine) व यात्रियों के तापमान की जांच करने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग मशीन (thurmal screening machine) लगाई जायेगी। थर्मल स्क्रीनिंग मशीन (thurmal screening machine) की यह खूबी रहेगी कि उसके सामने यात्री खड़ा हो जायेगा और मशीन तापमान की जांच कर लेगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रेलवे स्टेशन पर लगेगी बैग सेनेटाइजरिंग मशीन (Bag senitization machine)


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com