रेल मंत्रालय में कहीं अटकी है स्टेशन कायाकल्प की फाइल

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कर स्टेशन को राष्ट्रीय स्तर का स्वरूप देने की योजना के लिए जरूरी 54 करोड़ रुपए की राशि की फाइल रेल मंत्रालय में कहीं अटक गयी है। दरअसल, इस राशि से यहां मौजूद विभागों को पास ही शिफ्ट किया जाएगा ताकि स्टेशन सौंदर्यीकरण का कार्य निविघ्न संपन्न हो सके।
इटारसी स्टेशन को भव्य स्वरूप देकर कायाकल्प करने रेल विभाग ने कार्य योजना तो बना ली लेकिन इस हेतु जरूरी वित्तीय स्वीकृति की फाइलें कहीं अटक गयी हैं। ऐसा रेलसूत्रों ने बताया है। हालांकि जंक्शन पर मौजूद एडीईएन और उनका विभाग इस संबंध में कोई जानकारी न होने की बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इटारसी जंक्शन पर होम प्लेटफार्म बनाकर नयी बिल्डिंग तथा अन्य विभागों के दफ्तरों का निर्माण होगा लेकिन इससे पूर्व वर्तमान बिल्डिंग तथा जीआरपी थाना और सबसे अहम मालगोदाम को यहां से अन्यत्र शिफ्ट किया जाना शेष है और इन्हीं सबके लिए विभाग ने करीब 54 करोड़ राशि का बजट प्रस्तुत कर राशि स्वीकृत करायी है, परंतु यह स्वीकृति राशि की फाइल विभाग में ही कहीं अटक गई है। बताया जाता है कि मालगोदाम के लिए पहले बेस किचिन वाली जगह देखी गई थी, लेकिन जगह कम होने से अब अन्य स्थान पर भूमि अधिग्रहण करने की योजना है। फिलहाल यह सब कार्य 54 करोड़ रुपए की राशि आने के बाद ही प्रारंभ हो सकेंगे। इसलिए विभाग ने कायाकल्प हेतु तैयार एक्शन प्लान और नक्शे को अभी जारी नही ंकिया है।

error: Content is protected !!