इटारसी। राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अंतर्गत वार्ड 3 सेक्टर 1 परियोजना इटारसी में सार्वजनिक भवनों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्टीकर चस्पा किये व प्रभातफेरी, रैली निकालकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।
इस अवसर पर एएनएम रानी तिलोटिया व दीपिका चौरे ने 73 बालिकाओं के हीमोग्लोबिन स्तर की जांच की और उनका बीएमआई ज्ञात किया। सबसे अधिक हीमोग्लोबिन स्तर वाली बालिका सपना को मिस हीमोग्लोबिन की उपाधि दी। इस प्रकार प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रदाय किये। अटल बाल पालक उमा शुक्ला व पर्यवेक्षक ने उपस्थित बालिकाओं को आवश्यक पोषण परामर्श दिया।
इसी तरह से वार्ड 33, 12 बंगला रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड सेक्टर 01 परियोजना इटारसी में सेक्टर स्तरीय राष्ट्रीय बालिका सप्ताह का आयोजन निवृतमान पार्षद सरोज उइके की उपस्थिति में किया। इस दौरान बालिकाओं की 200 मीटर दौड में प्रथम सायरा, द्वितीय रोशनी एवं तृतीय निशिता विश्वकर्मा को पुरस्कार प्रदान किये। उपस्थित सभी बालिकाओं से पर्यवेक्षक कंचन सदेले ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर चर्चा की। आयोजन में कार्यकर्ता रीता गौर, कीर्ति श्रीवास, दीक्षा कटारे, प्रमिला द्विवेदी व समस्त कार्यकर्ता, सहायिकाएं उपस्थित रहे।