होशंगाबाद। देहात थाना पुलिस ने करीब दो वर्ष से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक एमएल छारी के मार्गदर्शन, एएसपी घनश्याम मालवीय के नेतृत्व एवं एसडीओपी मोहन सारवान के निर्देशन मे देहात थाना प्रभारी आशीष पवार व उनकी टीम ने वर्ष 2017 से एक मामले में फरार चल रहे लियाकत अली पिता अब्बास अली निवासी ईरानी डेरा इटारसी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि आरोपी के ऊपर 2500 रुपए का ईनाम भी घोषित था। पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी। पुलिस लगातार पतारसी कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरार आरोपी लियाकत अली पिता अब्बास अली इटारसी निवासी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।