इटारसी। जीआरपी ने प्लेटफार्म छह-सात तरफ पानी की टंकी के पास से चार युवकों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी के अनुसार ये चारों ट्रेन में लूट की योजना बना रहे थे। सूचना मिलने पर एएसआई प्रीतम सिंह, सुमित यादव और दिलीप सेन ने मौके पर पहुंचकर चारों युवकों को पकड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह-सात के पास बारह बंगला तरफ स्थित पानी की टंकी के पास चार युवक अर्जुन, राकेश, अब्दुल अजीज और शकील भागलपुर एक्सप्रेस में लूट की योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर जीआरपी ने पहुंचकर चार युवकों को गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों से लूट में प्रयुक्त किया जाने वाला सामान जब्त कर धारा 401 के तहत प्रकरण दर्ज कर चारों को आज दोपहर कोर्ट पेश किया जहां से चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।