इटारसी। शादी समारोह में खाना बनाने गई एक महिला और उसकी बेटी को साईं कृष्णा रिसोर्ट गार्डन में एक लोडिंग आटो चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला सुशीला पति श्याम लाल उईके अपनी बेटी के साथ एक विवाह समारोह में खाना बनाने का काम करने गई थी। सुबह करीब 4 बजे जब मां-बेटी वापस आ रही थी कि गार्डन परिसर में ही एक लोडिंग आटो क्रमांक एमपी 05, एमसी 1117 के चालक ने रिवर्स करते वक्त उन्हें टक्कर मार दी। घटना में महिला के हाथ और कुहनी तथा उसकी बेटी को भी हाथ में चोट आयी है। पुलिस ने आटो चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
मैरिज गार्डन से स्कूटर चोरी
खेड़ा स्थित साईं कृष्णा रिसोर्ट गार्डन से एक युवक की एक्टिवा स्कूटर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल पिता मनोहर मिहानी नामक युवक 13 मई की रात करीब 10 बजे एक विवाह समारोह में गया था कि कोई अज्ञात उसकी एक्टिवा स्कूटर क्रमांक एमपी 05, 0298 चुरा ले गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।