इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर लॉकडाउन के चलते रोजगार से वंचित,अर्थाभाव से पीडि़त जनों के सहायतार्थ मंच परिवार की ओर से शक्कर, तेल, चाय पत्ती, नमक मसाले, साबुन आदि से युक्त 101 पैकेट एसडीएम सतीश राय को सौंपे। एसडीएम राय ने वरिष्ठ नागरिक मंच की पहल का स्वागत करते हुए,संगठन को धन्यवाद दिया। संगठन की ओर से अध्यक्ष घनश्याम दास मित्तल, सचिव राजकुमार दुबे, सदस्य एके शुक्ला एवं विजय मंडलोई की उपस्थिति रही। महेश अग्रवाल एवं अनिल मित्तल की सहभागिता रही।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वरिष्ठ नागरिक मंच ने 101 किराना पैकेट सौंपे

For Feedback - info[@]narmadanchal.com