इटारसी। शासकीय प्राथमिक शाला मिशन खेड़ा के नवीन शाला भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने किया। अध्यक्षता वार्ड पार्षद राजकुमार यादव ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि आरके यादव, राम अवतार यादव, उमाशंकर यादव उपस्थित रहे।
डॉ शर्मा ने कहा कि माध्यमिक शाला के बाजू वाली भूमि पर प्राथमिक शाला भवन का निर्माण कार्य होने से शाला के बच्चों को नेशनल हाईवे 69 पर होने वाली दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी। पुराने शाला भवन में शौचालय एवं मूत्रालय की सुविधा ना होने से बच्चों को परेशान होना पड़ता था, लेकिन नवीन शाला भवन में ये सब सुविधाएं मिलने से उनको राहत होगी एवं खेलकूद की सुविधा भी मिलेगी। भवन निर्माण कार्य के इंजीनियर दीपक वर्मा ने गुणवत्ता पूर्ण एवं निश्चित समय सीमा में शाला भवन निर्माण कार्य करने की बात कही।
इस अवसर पर शिक्षक कल्याण संगठन के सदस्यों सुरेश चिंता, रामचरण नामदेव, अशोक मालवीय, राजकुमार दुबे ने हाई स्कूल मिशन खेड़ा के गलत डाइस कोड सुधरवाने का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन डॉ शर्मा को सौंपकर समस्या का समाधान कराने का अनुरोध किया। स्वागत भाषण ब्यूला गौर ने दिया तथा संचालन राजकुमार दुबे एवं आभार रामचरण नामदेव ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में आकाश यादव, महेंद्र यादव, नेहरू यादव, झनक लाल यादव, इंद्रजीत, संगीता विश्वास, बलबीर सिंह, रत्नेश दुबे, धर्मेंद्र ओझा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

विधायक ने किया प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com